बलरामपुर : ग्राम पंचायत हरगवां में आज होगा विशेष शिविर का आयोजन

बलरामपुर : ग्राम पंचायत हरगवां में आज होगा विशेष शिविर का आयोजन

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- सुशासन तिहार 2025 में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा निरीक्षण किये गये ग्रामों में शिविर आयोजित करने निर्देश के परिपालन में कलेक्टर  राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत हरगवां के पंचायत भवन में 31 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर के लिए कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा जनपद पंचायत शंकरगढ़ के सीईओ  वेद प्रकाश पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस विशेष शिविर में ग्राम पंचायत हरगवां में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से ग्रामीणजनो को अवगत कराया जाएगा।