गरियाबंद में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की जिला इकाई कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

रोहित यादव ( गरियाबंद ) :- पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की जिला कार्यकारिणी बैठक गरियाबंद जिले के छुरा नगर मानस मंदिर प्रारंग में संपन्न हुई, इस मौके पर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे शुरुआती संबोधन पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव ने किया और कहा की लंबे समय से एक भावना मन में थी, छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक पत्रकार साथियों का अपना एक मंच हो जिसमें अपनी मातृभाषा में विचारों और संबोधनों का आदान-प्रदान के साथ ही प्रादेशिक पत्रकारिता को विश्वसनीयता के साथ आगे बढ़ाया जा सके, यह उद्देश्य आज पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के रूप में आकार ले रही है, उन्होंने पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों से विचार मांगा और अनवरत गरियाबंद जिले के पत्रकारों के हित में संगठन संचालित करने का विश्वास दिलाया।
बैठक में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव ने पत्रकारिता के प्रतिमानों को पटल पर रखा और कई तरह की समस्याओं के साथ इस क्रम को संचालित करने का भाव प्रस्तुत किए।
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव, जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव ने भी संघ के संचालन के लिए अपने विचार व्यक्त किए और आने वाले समय में एक मजबूत कार्य प्रणाली विकसित करने की बात कही, पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने पत्रकारिता पोर्टल संचालन व समाचार पत्र- पत्रिकाओं को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के नियम कानून पर बात रखी और कहा की पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ पूरी निष्ठा और वैधानिक तरीके से पत्रकारों के हित में निर्णय लेगी।
उक्त बैठक का आयोजन पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा , प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार यादव एवं जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ इस मौके पर प्रदेश महासचिव निहारिका श्रीवास्तव ने संगठन निर्माण के शुरुआती विचारों पर चर्चा की और इस बैठक को संगठन के भविष्य के लिए पहली ईंट की संज्ञा दी। प्रदेश कोषाध्यक्ष कुलेश्वर सिन्हा ने कहा की देर से ही भली लेकिन यह एकजुटता पर हम सभी मिलकर इस संगठन को मजबूत बनाने में कार्य करते हुए निरंतर पत्रकार हित संवर्धन तथा प्रदेश नेतृत्व में कार्य सम्पादित करेंगे।
गरियाबंद जिला के छुरा मुख्यालय में यह तीसरी बार हुआ है की पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ अपने ही जिले में अपने अधिकारों के लिए एकजुट हुए, जिला निर्माण के 13 वर्षों बाद आज गरियाबंद अपनी भाषा संस्कृति और प्रतिमानों के लिए दुनिया भर में पहचानी जाती है ऐसे में मीडिया में काम करने वाले गरियाबंद के लिए यह संगठन पूरी ताकत के साथ खड़ा रहेगा ऐसी उम्मीद जताते हुए संगठन की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार को आगे लाने के लिए जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव के नेतृत्व में शिव भीलेपरिया को प्रदेश में स्थान दिए जाने प्रस्ताव रखा गया, वहीं अजय देवांगन को जिला उपाध्यक्ष, इमरान मेमन को जिला महासचिव के लिए प्रस्ताव रखा गया। उक्त प्रस्ताव को सहमति प्रदान करते हुए शिव भीलेपरिया गरियाबंद को प्रदेश के अनुशासन समिति में प्रदेश उपाध्यक्ष
के लिए स्थान दिया गया, इसी के साथ मो. इमरान मेमन छुरा को जिले में जिला महासचिव को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा अजय देवांगन राजिम को जिला उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई। इसी के साथ नए सदस्य में दिलीप नेताम, आदित्य भीलेपरिया, नूतन साहु धर्मेंद्र यादव का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष परमेश्वर यादव, शिव भीलेपरिया, अजय देवांगन, दिलीप बघेल, इमरान मेमन, धर्मेन्द्र यादव,राकेश देवांगन, दिलीप नेताम, नूतन साहु के साथ अन्य पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही। सभी ने अपनी बातें रखी और पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की कार्यकारिणी में अपनी जवाबदारी के लिए आशान्वित किया।