जशपुर न्यूज़: सचिव के खिलाफ शिकायत फेसबुक मैसेंजर पर अश्लील बातचीत करने के मामले में आया नया मोड़, शिकायतकर्ता के पत्नी ने भी अपने शिकायती पति के खिलाफ थाने में दी आवेदन"
जशपुरनगर 18 सितंबर 2025/ जशपुर जिले के पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र में इन दिनों एक फोटो तथा कुछ खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं ।
मामला है ग्राम पंचायत नन्हेसर में पदस्थ सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव की उन्होंने 16 सितंबर 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के पास पहुंचकर एक आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया है कि पंडरा पाठ चौकी क्षेत्र के एक व्यक्ति राजेन यादव पिता बसंत यादव उम्र लगभग 34 वर्ष के द्वारा फेसबुक में अपनी पत्नी के नाम से फर्जी फेक आईडी बनाकर मुझसे दिनांक 10/09/2025 से 12/09/2025 तक फेसबुक मैसेंजर पर चैट किया गया, तथा अब मेरे फेसबुक अकाउंट से मेरी 2018 में अपलोडेड पुरानी तस्वीर मेरे बिना अनुमति के निकालकर मेरे साथ उसकी पत्नी के साथ मेरा अवैध संबंध का आरोप लगाकर मेरी क्षवि बदनाम बदनाम कर रहा है । सचिव ने आगे बताया कि महिला के पति राजेन के द्वारा मुझे व्हाट्सएप में मेसेज कर झूठे केस में फसाने की धमकी दी जा रही है जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं ।
सचिव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से राजेन यादव का मोबाइल जप्त कर समुचित जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।
महिला ने अपनी पति के खिलाफ की शिकायत
इधर राजेन की पत्नी (जिसके ऊपर सचिव के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है) ने भी स्वयं अपने पति राजेन के खिलाफ पंडरा पाठ चौकी पहुंचकर विभिन्न 8 बिंदुओं में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।
1. महिला ने आरोप लगाया है कि 2016 में पति राजेन यादव के द्वारा दहेज में मिला सारा समाज जलाकर राख कर दिया गया था।
2. दिनांक 22/10/2019 को रात में दरवाजा बंद कर मुझे मारपीट कर कुल्हाड़ी से जान से मारने का प्रयास किया गया था
3. पीड़ित महिला ने आगे बताया है कि दिनांक 10/9/2025 से 12 /09/2025 तक का जो मेरे नाम फेसबुक मैसेंजर बातचीत का स्क्रीनशॉट लेकर मेरे पति ने जो शिकायत किया है, उसके संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है ।
4. पीड़ित महिला का कहना है कि दिनांक 11/09/2025 को मेरे पति ने मुझे धमकाकर मेरा अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है
5. पीड़ित महिला का कहना है कि मेरा किसी से कोई बातचीत नहीं हुआ है, मेरा किसी से कोई संबंध नहीं है ।
शिकायतकर्ता राजेन यादव के पत्नी का कहना है कि 12 सितंबर की सुबह भी राजेन यादव के द्वारा मुझे मारपीट किया जा रहा था जिसपर मैं भागकर अपनी जान बचाई, मेरे बच्चों को भी छीन का रख लिया गया है।
राजेन यादव ने सचिव से अवैध संबंध को लेकर एसएसपी से की शिकायत
राजेन यादव ने आरोप लगाया कि 09 सितंबर को उसने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया, जिसमें सचिव द्वारा लगातार अश्लील फोटो और वीडियो भेजे जाने तथा अश्लील चैटिंग करने की बात सामने आई। आवेदक का कहना है कि सचिव द्वारा उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण की कोशिश की जा रही है, जिससे उसके परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में उसने स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित किया है।हालांकि घटना के बाद पति व बच्चों को छोड़कर घर से मायके चली गई है ।
फिलहाल जिले की साइबर टीम पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही स्पष्टता का पता चल पाएगा।