कनाड़िया तालाब पर 4500 पौधे रोपने का लक्ष्य:पशु उत्पादों के उपयोग से परहेज रखकर वीगन बनने का आह्वान
कनाड़िया तालाब पर 4500 पौधे रोपने का लक्ष्य:पशु उत्पादों के उपयोग से परहेज रखकर वीगन बनने का आह्वान
वीगनवाद पशु उत्पादों के उपयोग से परहेज रखने की प्रथा है, विशेष कर आहार में पशुओं से प्राप्त होने वाले हर प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे मांस, दूध से बनने वाले उत्पाद छोड़ देना है। वीगन जीवन शैली में पशुओं से प्राप्त ऊन, चमड़े से बने उत्पाद भी वर्जित होते हैं, जबकि शाकाहारी लोग अभी भी डेयरी उत्पादों और शहद का उपयोग करते हैं। इंदौर वीगन एक्टिविस्ट ग्रुप के शांतनु जैन एवं एनवायरनमेंटलिस्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राहुल ने वृक्षारोपण श्रृंखला में उक्त बात कही। संरक्षित कनाड़िया तालाब के किनारे 2.8 एकड़ की जमीन पर 4500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य ईएफआई ने निर्धारित किया है। दूसरी कड़ी में स्वयंसेवकों ने 250 पौधे रोपे तथा नियमित सिंचाई एवं संरक्षण की व्यवस्था भी की गई है। स्वयं सेवकों द्वारा वृक्षारोपण की शृंखला लगातार चलती रहेगी। इस कार्य में शहर के युवा उत्साह पूर्वक सम्मिलित होते जा रहे हैं।
वीगनवाद पशु उत्पादों के उपयोग से परहेज रखने की प्रथा है, विशेष कर आहार में पशुओं से प्राप्त होने वाले हर प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे मांस, दूध से बनने वाले उत्पाद छोड़ देना है। वीगन जीवन शैली में पशुओं से प्राप्त ऊन, चमड़े से बने उत्पाद भी वर्जित होते हैं, जबकि शाकाहारी लोग अभी भी डेयरी उत्पादों और शहद का उपयोग करते हैं। इंदौर वीगन एक्टिविस्ट ग्रुप के शांतनु जैन एवं एनवायरनमेंटलिस्ट फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राहुल ने वृक्षारोपण श्रृंखला में उक्त बात कही। संरक्षित कनाड़िया तालाब के किनारे 2.8 एकड़ की जमीन पर 4500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य ईएफआई ने निर्धारित किया है। दूसरी कड़ी में स्वयंसेवकों ने 250 पौधे रोपे तथा नियमित सिंचाई एवं संरक्षण की व्यवस्था भी की गई है। स्वयं सेवकों द्वारा वृक्षारोपण की शृंखला लगातार चलती रहेगी। इस कार्य में शहर के युवा उत्साह पूर्वक सम्मिलित होते जा रहे हैं।