राछा नवागढ में 24 घंटे से बिजली गुल बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीणों में रोष

रूपेश कश्यप संभाग ब्यूरो चीफ✍️
नवागढ Ibn24 news
राछा नवागढ के विद्युत विभाग की मनमानी चरम पर है। नवागढ, जैसे क्षेत्र में पांच पांच घंटे बिजली नहीं रहती है और रोगदा सिऊड धाराशिव हीरागण पेन्डी जैसे गांवों में तो 24 घंटे से भी ज्यादा बिजली गुल रहती है। हल्के से आंधी तूफान से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे से ज्यादा देर तक बिजली गुल रही है और बिजली विभाग में फोन करने पर, फोन ही नहीं उठते हैं, बस यही जवाब मिल रहा था और यह केवल एक दिन की समस्या नहीं है बल्कि आयें दिन यही हाल रहता है जिसके कारण
लोगों को कई प्रकार से नुक्सान उठाना पड़ रहा है। गांव अब ऐसे भी व्यवसाय शुरू हो चुके हैं जो बिजली पर निर्भर है और दो चार घंटे किसी तरह प्रबंध हो जाता है लेकिन घंटों घंटों बिजली गुल होने से व्यवसायियों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है। ,पेट्रोल पंप चोईससेन्टर, मुर्गी फार्म, आइसक्रीम पार्लर और खेतों में लगे मोटर पंप ऐसे काम है जिन्हें टाला नहीं जा सकता है गांवों में आइसक्रीम बेचने वालो ने बताया
कि आइसक्रीम रखने डीप फ्रीजर लिया गया था लेकिन दिन-दिन भर लाइट बंद रहने के कारण आइसक्रीम पिघल जातीं हैं और उसे दोबारा उसी रुप, उसी स्वाद में लाना मुश्किल है इसी तरह पेट्रोल पंप चलाने वाले ने बताया कि अगर बिजली लंबे समय तक बंद रहती है तो ग्राहकों को लौटना पड़ता है और लोगों के जरूरी काम बिगाड़ते हैं इसी तरह जिन किसानों के खेतों नहर की अंतिम सीमा पर है उन्हें पंप
का सहारा रहता है। पहले तो बेमौसम बारिश से हमारा नुकसान हुआ फिर बिजली बंद के कारण खेत सूखा रहने के कारण नुकसान हो रहा है। मुर्गी फार्म मालिक तो और भी ज्यादा परेशान हैं। गर्मी से मुर्गी मर जाती है या बीमारी हो जाती है और हमें दोनों ही दशा में नुकसान उठाना पड़ता है। महिलाओं ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि अब सबके घर नल कनेक्शन है और अब तालाब जाना नहीं होता है और 24 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं होने के कारण शौचालय और नहाना-धीना और भोजन बनाने में समस्या आ रही है। यह विचारणीय है कि आखिर बिजली विभाग किस तरह के सामान खरीदता है कि बिजली के तार टुल्स हवा का हल्का झोंका भी सहन नहीं कर पाते हैं और ठप्प पड़ जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि व्यवस्था अगर ऐसे ही बनी रही तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।