कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सूरजपुर में फहराया तिरंगा

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने सूरजपुर में फहराया तिरंगाकृ षि मंत्री रामविचार नेताम ने सूरजपुर जिला के अग्रसेन ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में श्री नेताम ने शॉल व श्रीफल देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीद के परिवारों का सम्मान भी किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन, एसपी श्री प्रशांत ठाकुर अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।