जशपुर जिले में लोकसेवा केंद्र का काम ठप "आय जाती निवास के लिए भटकते अभिभावक

जशपुर जिले में लोकसेवा केंद्र का काम ठप "आय जाती निवास के लिए भटकते अभिभावक

जशपुर नगर: - जशपुर जिला समेत पूरे प्रदेश में लोक सेवा केंद्र का कार्य धीमी गति में है इससे ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है 

सन्ना तहसील में ही लगभग पांच सौ से अधिक आवेदन लंबित है। नया पोर्टल शुरू होने के कारण पिछले 10 दिनों से सर्वर डाउन चल रहा है। तथा पुराने पोर्टल के सारे डाटा समाप्त हो गए हैं । चुनावी सरगर्मी में डूबे प्रशासन के इस रवैय्ये को लेकर लोगों में खासी नाराजगी सामने आ रही हैं।

जिले के अधिकतर तहसील में पोर्टल खराब होने का पोस्टर चस्पा कर दिया गया हैं। ऐसे में यहां रोजाना सैकडों फरियादी बगैर काम कराए मायूस होकर लौट रहे हैं। ऐन चुनाव के बीच इस तरह पोर्टल बदलने के खेल में प्रत्याशी भी हालाकन हो गए थे। वर्तमान में लोकसेवा बंद होने के कारण लोगों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने सहित जमीन के विभिन्न कार्य कराने के लिए परेशान होना पड रहा है। वेंडरों ने बताया कि, आवेदन आने के बाद एंट्री तक नही हो पा रही है। परेशान लोकसेवा केन्द्र के कर्मचारियों ने पोर्टल बंद होने का चस्पा तहसील कार्यालय में टांग दिया है। जिससे जमीन से संबंधत सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

पंजीयन नहीं कर रहे, दे रहे सिर्फ पर्ची

विशेष सूत्रों ने बताया कि अनुसार तहसील में पांच सौ से अधिक आवेदन लंबित हैं। पीडितों ने बताया कि, उनके दस्तावेज स्कैन कर रख लिया जा रहा है और इसके बदले उन्हें लाल पर्ची दे दी गई हैं। जबकि उन्हें पंजीयन नंबर नही दिया गया है। जिसके कारण प्रक्रिया तहसीलदार के पोर्टल तक नही पहुंची है। जिसके कारण अब तक प्रकरण लंबित है। सामने बोर्ड परीक्षा और चुनाव के बीच नया पोर्टल लांच करने से सर्वर की समस्या बनी हुई हैं। 

ई डिस्टिक्ट प्रभारी निलांकर वासु ने बताया कि काम चल रही है नए पोर्टल होने के कारण अपग्रेड करने में थोड़ा समय लग रहा है ।