नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दोनों पार्टी से दर्जनों उम्मीदवार, किसी एक पर मुहर, चुनाव की बिगुल बज गई अब इंतजार है टिकट की घोषणा का

छुरिया। नगरी निकाय का चुनाव हेतु तिथि की घोषणा होने के बाद अब आम जनता एवं दावेदारों को टिकट की घोषणा का इंतजार है। वही छुरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु दोनों पार्टी से दर्जनों उम्मीदवार की दावेदारी से दोनों पार्टी को टिकट फाइनल करने में भारी माथा पच्ची करना पड़ सकता है, वही इस बार तीसरा मोर्चा हमार राज पार्टी भी अपना प्रत्याशी उतार रहा है ।
बताया जाता है कि कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश पटेल की प्रबल दावेदारी दिख रही है। कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष रहे सतीश पटेल निर्विवाद रूप से अपने कार्यकाल 2009 से 2014 तक का निर्वहन किया है। आम जनता इनके कार्यकाल से संतुष्ट थे ।वही सतीश पटेल विधायक भोलाराम साहू का खासमखास और करीबी माने जाते हैं ।इसलिए इनका टिकट मिलने की संभावना ज्यादा है ।वहीं आर्शीवाद ट्रांसपोर्ट के मालिक सुभाष यादव भी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी किए हैं इनका भी प्रभाव छुरिया में देखने को मिलता है।प्रकाश यादव पूर्व विधायक के अनुज भी हैं ,धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में इनका सक्रिय योगदान रहता है ।समाज सेवा हमेशा करते रहते हैं ।इनका स्वभाव हंसमुख है और ये मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। कांग्रेस प्रत्याशी बनती है तो निश्चित ही अच्छा परिणाम आ सकता है। वहीं तीसरा नए उभरते सितारे कांग्रेस के युवा नेता भोजवानी साहू है जो छुरिया मे भोजवानी ऑनलाइन सेंटर का संचालक है। इन्होंने बहुत ही कम समय में छुरिया में अपना अस्तित्व बनाया है ।समूह के लोगों का फ्री में संगठित व असंगठित श्रम कार्ड ,पैन कार्ड ,युवाओं का ड्राइविंग लाइसेंस साथ में फ्री हेलमेट का वितरण ,जगह-जगह खेलों में सहभागिता व धार्मिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देते रहते हैं। यदि भोजवानी साहू को नगर पंचायत अध्यक्ष का टिकट मिलता है तो मुकाबला रोचक होगा ।इन तीन दावेदारों के अलावा तरुण सिन्हा ,रितेश जैन ,सलमान खान, राधेश्याम ठाकुर ,एवं अन्य दावेदार है।
भाजपा में भी दर्जनों नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी किए हैं। जिसमें से तीन लोगों का प्रबल दावेदारी दिख रही है और इन्हीं तीनों में टिकिट फाइनल होगा। सबसे पहला अजय पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा पार्टी के छोटे-बड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी रहता है ।पार्टी इनको टिकट देती है तो निश्चित ही 15 साल का सूखा में हरियाली ला सकता है। वही दूसरा सुरेंद्र सिंह भाटिया रोमी जो पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं तथा नगर में उनकी जनता में अच्छी पकड़ मानी जाती है। ग्राम पंचायत के समय से सरपंच उप सरपंच का जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर चुके हैं ।अभी वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत छुरिया है।पार्टी इनको टिकट देती है तो निश्चित ही भाजपा का अध्यक्ष बनेगा वहीं तीसरा और सशक्त दावेदार राधेश्याम शर्मा है। वर्तमान में जिला मीडिया प्रभारी व पूर्व में संगठन के कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं ।दो बार का महामंत्री युवा मोर्चा जन संघ का सदस्य भी है। पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता है इन पर भाजपा दाव लगाती है तो निश्चित ही विजयश्री हासिल होगा। इसके अलावा भी कई दावेदारों ने टिकट की मांग की है जिसमें सतवंत सिंह भाटिया ,काजल जैन, रमेश कश्यप ,आमिर खान, सीमा सिन्हा ,स्वप्निल पटेल ,संगीता यादव, चंद्रशेखर यादव ,द्रौपदी उइके आदि वहीं तीसरा मोर्चा हमार राज पार्टी से मनभावन सिंह ऊईके,नगर अध्यक्ष के पद के लिए ताल ठोका है और उनका टिकट लगभग तय है ।मिली जानकारी के अनुसार मनभावन सिंह पहले भाजपा से पूर्व पार्षद रह चुके हैं और वह जन सेवा के लिए जाने माने जाते हैं ।उनका चुनाव समर में उतरने से त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिलेगा । मनभावन सिंह उईके में क्षमता है कि वह दोनों पार्टी बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी को टक्कर दे सकता है ।माना जा रहा है मनभावन सिंह के छुरिया नगर के तासीर को अच्छे तरीके से समझते व जानते हैं। इसलिए वह इस चुनाव को बहुत ही अच्छे तरीके से लड़ने और मुकाबला देने के मूड में दिख रहे हैं।
बहरहाल अब देखना है कि दोनों पार्टी किसको अपना प्रत्याशी बनाती है। इस बार दोनों पार्टियों को टिकट का चयन करने में बहुत ही कशमकश की स्थिति से गुजरना पड़ेगा क्योंकि दोनों दलों से अच्छे अच्छे उम्मीदवार की दावेदारी है। टिकट किन्ही एक को मिलना है ।इसके बाद मान मन्नव्वल का खेल शुरू होगा ।निश्चित ही दावेदारों में बगावत की स्थिति निर्मित होगी उस समय दोनों पार्टी को बागियों को मनाने में पसीना छूटेगा। विदित हो कि चुनाव आयोग द्वारा 22 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन जमा करना व 29 और 30 जनवरी को आवेदन की छटनी का कार्यक्रम व 31 दिसंबर को नाम वापसी का तारीख है ।वही 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना व परिणाम की घोषणा की तारीख निश्चित की गई है।