रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस 70 पार्षद प्रत्याशियों की सूची तैयार, कट गया 6 पार्षदों का टिकट?

रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस 70 पार्षद प्रत्याशियों की सूची तैयार, कट गया 6 पार्षदों का टिकट?

Raipur Nagar Nigam Congress Parshad Candidate List: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

रविवार को देर रात राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। लेकिन दूसरी ओर पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने से पहले कांग्रेस नेताओं में हलचल तेज हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने रायपुर नगर निगम के 70 पार्षद प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है। सूत्रों की मानें तो 6 पार्षदों की टिकट कटने की संभावना है। हालांकि कहा जा रहा है कि 12 वार्डो में वरिष्ठ नेताओं की पसंद की वजह से पेंच फंसा हुआ है। कहा जा रहा है कि सभी की सहमति के बाद कुछ ही देर में उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है।

दूसरी ओर खबर आ रही है कि कांग्रेस नेताओं का पीसीसी चीफ दीपक बैज के आवास पहुंचना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि टिकट कटने की खबर मिलने के बाद कुछ नेता नाराज हैं और वो दीपक बैज से अपनी गुहार लगाने पहुंच रहे हैं।