राज यादव पुन: बने अभाविप धरमपुर इकाई के नगर मंत्री

राज यादव पुन: बने अभाविप धरमपुर इकाई के नगर मंत्री

रोहित यादव ( प्रतापपुर ) :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धरमपुर की नवीन नगर कार्यकारिणी का घोषणा किया गया | कार्यक्रम के दौरान अभाविप कोरिया विभाग के विभाग संयोजक प्रदीप यादव उपस्थित रहे , जिसके पश्चात् बैठक में सबसे पहले विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें कोरिया विभाग संयोजक प्रदीप यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे अभाविप निरंतर 78 वर्षों से राष्ट्र हित, छात्र हित और समाज हित में काम करते आ रही है, विद्यार्थी परिषद् एकमात्र गैर राजनीतिक छात्र संगठन है, नगर कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभाविप कोरिया विभाग के विभाग संयोजक प्रदीप यादव, जिला सोशल मीडिया प्रमुख प्रमोद तथा लल्लू प्रजापति, देवेश जी उपस्थित रहें 

 नगर कार्यकारणी का घोषणा कोरिया विभाग संयोजक प्रदीप यादव द्वारा किया गया जिसमें नगर मंत्री राज यादव और l नगर सहमंत्री – देवकुमार, राकेश, संदीप, अनंन्त प्रकाश, नीलम कार्यालय मंत्री – उपेंद्र 

एस.एफ. डी. प्रमुख – तामेश्वर एस.एफ. डी. सह प्रमुख – करन, एस.एफ.एस. प्रमुख – प्रियांश कुजूर एस.एफ.एस. सह प्रमुख - सीमा यादव , उषा, नगर छात्रा प्रमुख – किरण एक्का, सह प्रमुख - रघमेन , राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख – मुनी , आरती पैकरा, विद्यालय प्रमुख - शिवम जायसवाल,सह प्रमुख–सुखदेव

कोष प्रमुख - शुभम यादव एवं नगर कार्यकारणी सदस्य उषा, सरस्वती, साधना, अनुराधा, सुषमा, सुनीता, सुष्मिता, आरती आयम, रिंकी, सीता, सकीना, निकिता, मुस्कान, सोनीबाई, प्रिया लकड़ा, अनीता, अनीता यादव, रानी आयम, प्रीति कुजूर, सोनी अन्य सभी उपस्थित रहे l