बड़ी खबर: पीठासीन अधिकारी पर मत पत्रों में छेड़छाड़ का आरोप " बगीचा के इस पंचायत का मामला" सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे तहसीलदार..... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर बगीचा:-जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद से ही विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है ,
कई ग्रामीण कलेक्टर के पास गुहार लगा रहे हैं तो कई लोग तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर मत पत्रों की दोबारा गणना करने की मांग कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में बगीचा विकास उनके ग्राम पंचायत मरोल के मतदान केंद्र संख्या 219 में वहां के ग्रामीण गणना पर्ची क्रमांक 3 प्रतिमा तिग्गा के मत पत्रों को दोबारा गिनती करने की मांग किए हैं ।
उनका आरोप है कि पीठासीन अधिकारी के द्वारा पर्ची क्रमांक 3 प्रतिमा तिग्गा के मत पत्रों के साथ छेड़छाड़ कर अंक दर्शाया गया है जिसे पुनः गिनती की मांग कर रहे हैं ।