घर – घर जाकर जनसंपर्क कर रहीं शशिकला भगत , मतदाता बोले : “इस बार चुनाव में रेडियो छाप पर ही लगेगी मुहर’

घर – घर जाकर जनसंपर्क कर रहीं शशिकला भगत ,  मतदाता बोले : “इस बार चुनाव में रेडियो छाप पर ही लगेगी मुहर’

रोहित यादव ( बलरामपुर ) : - बलरामपुर जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कदौरा में इस बार शशिकला भगत के पक्ष में माहौल देखने को मिल रहा है । जैसे – जैसे चुनाव आगे बढ़ते जा रहा है वैसे – वैसे शशिकला भगत को लेकर क्षेत्र में माहौल बनते दिखाई दे रहा है । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कदौरा में इस बार 14 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन इन 14 प्रत्याशियों में मतदाताओं के बीच सबसे अधिक चर्चा शशिकला भगत की है । मतदाताओं का कहना है कि इस बार शिक्षित और मिलनसार महिला प्रत्याशी के ऊपर ही भरोसा दिखाना है क्योंकि अब तक जिन प्रत्याशियों को मौका दिया गया उनमें कोई भी प्रत्याशी उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया । ऐसे में मतदाता इस बार शशिकला भगत को जिला पंचायत सदस्य बनाने के पक्ष में हैं । ग्राम पंचायत पतरातू की रहने वाली शशिकला भगत का कहना है कि क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता के साथ उनकी इक्षा है कि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले और महिलाओं को आगे लाने के भरपूर प्रयास वो कर पाएं ।

14 प्रत्याशी मैदान में

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कदौरा में इस बार कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं । इनमें कुछ ही प्रत्याशियों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है । खैर 17 फरवरी के मतदान के बाद परिणाम आने पर ही यह तय होगा कि जनता किसपर भरोसा दिखाती है । लेकिन, फिलहाल अब तक जनता की जुबान में सिर्फ शशिकला भगत का ही नाम है । ऐसे में माना जा रहा है कि शशिकला भगत इस बार चुनावी मैदान में सफल हो पाएंगी ।