जशपुर: महज 3 महीने में ही उखड़ने लगी करोड़ों के पीएम जनमन की सड़क " स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश ..... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर: महज 3 महीने में ही उखड़ने लगी करोड़ों के पीएम जनमन की सड़क " स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश ..... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर/बगीचा:- जशपुर जिले में पीएम जनमन योजना जो कि विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं के नाम के तहत बनने वाला करोड़ों रुपए का डामर युक्त सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है । 

दरअसल बगीचा विकासखंड के ग्राम कवई / नन्हेसर मुख्य मार्ग से पहाड़ टोली होते हुए घुई पानी तक पीएम जनमन योजना के तहत डामर युक्त सड़क का निर्माण किया गया है, जिसमें ठेकेदार की मनमानी और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से महीनेभर में ही सड़क उखड़ने लगी है । 

क्या बोले गांव के लोग ?

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क की हालत पहले बहुत खराब थी, यहां पैदल चलना भी मुश्किल था. लोगों ने लंबे समय तक इस सड़क का मुद्दा उठाया. जब सड़क बनने लगी तो सबको खुशी हुई, लेकिन अब वे निराश हैं क्योंकि सड़क ठीक से नहीं बनी और जल्दी ही अपना अस्तित्व मिटा रही है।  

स्थानीय ग्रामीणों ने आगे बताया कि कवई से घुई पानी तक गुणवत्ता को ताक पर रखकर डामर युक्त सड़क निर्माण किया गया है इसके चलते महज 3 माह में ही सड़क उखड़ने के साथ धसनी शुरू हो गई है । सड़क निर्माण में ठेकेदार ने पतली गिट्टी के ऊपर ही डामर युक्त सड़क की पतली लेयर बिछाकर अपना काम पूर्ण कर लिया है । इधर स्थानीय ग्रामीण एक जुट होकर CM निवास जाने की तैयारी में जुट गए हैं ।