शास. उच्च. माध्य. विद्यालय धाराशिव (रो.) मे मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

रूपेश कश्यप पत्रकार संभाग ब्यूरो चीफ✍️✍️✍️
शास. उच्च. माध्य. विद्यालय धाराशिव (रो.) मे मनाया गया शाला प्रवेश उत्स : आज दिनांक 20/06/2025 को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवसर पर गांव के सरपंच,SMDC अध्यक्ष, सदस्यगण,शिक्षकगण, एवम् विद्यार्थीगण उपस्थित थे .. शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर हाई एवम हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सफल प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को स्मृति चिन्ह एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही कक्षा नवमी एवम दसवीं के विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण भी किया गया..।