कांग्रेस का मनरेगा बंद के विरोध में हल्ला बोल, 19 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर प्रदर्शन

कांग्रेस का मनरेगा बंद के विरोध में हल्ला बोल, 19 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर प्रदर्शन

कांसाबेल। ब्लाक कांग्रेस कमेटी कांसाबेल के तत्वावधान में आज कांसाबेल रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लाक प्रभारी श्री कुलविंदर सिंह भाटिया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अभिमन्यु सिदार ने की।

बैठक में भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना को बंद करने तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम और कार्ययोजना में परिवर्तन किए जाने के प्रयासों की कड़ी निंदा की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी से 29 जनवरी तक कांसाबेल ब्लाक के सभी 9 मंडलों में पंचायत स्तरीय मनरेगा संबंधित विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान प्रत्येक जोन एवं मंडल में कांग्रेस द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कांसाबेल से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कुलवंत सिंह भाटिया, रामभगत अग्रवाल, ललित जैन, हंसराज अग्रवाल, रवि शर्मा, राजेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, रनवीर सिंह भाटिया, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजित साय, अधेश्वर साय, नरेंद्र चौधरी, अमृत टोप्पो, टिंकू बंसल, रेमिस तिर्की, महेंद्रो यादव, प्रल्हाद चौधरी, हर्षविजय खाखा, प्रेमानुस मिंज, अजय दान तिर्की, शेर सिंह, रविन्द्र चौहान, पुनु साय, राजकुमार साय, दिनेश यादव, पुष्पा कुजूर, लक्ष्मी तिर्की, जीवन सिदार, शिवप्रसाद यादव, रंजीत यादव, उपसरपंच अंकित गोयल, विवेक खाखा, सुरजनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव, लीलापत यादव, बिट्टू गुप्ता, विवेक यादव, संजय सोनी, गौरव सोनी, साकिब, शुभम अग्रवाल, जितवाइन सिदार, मायाराम, महेंद्र साय सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अगर चाहें तो