पंडरा पाठ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड नहीं — लोग भटकते हैं, समय बर्बाद होता है, जान जोखिम में पड़ती है.... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर नगर 13 जनवरी 2025/ जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के पंडरा पाठ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग पर कोई पहचान बोर्ड नहीं लगा है। इस कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी हितग्राही भी अस्पताल का पता नहीं लगा पाते और भटकने को मजबूर होते हैं।
यह स्वास्थ्य केंद्र पंडरा पाठ चौक से चुँदापाठ रोड की ओर जाने वाली सड़क पर सोसाइटी के पास अंदर लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। लेकिन बिना किसी बोर्ड या साइन के अंजान या बाहरी व्यक्ति यह नहीं जान पाता कि यहां अस्पताल है।
खासकर रात के समय या अचानक बीमारी/दुर्घटना होने पर लोग अस्पताल का पता लगाने में असमर्थ हो जाते हैं। कई बार लोग सन्ना, बगीचा या अंबिकापुर चले जाते हैं — इतना समय लगता है कि पीड़ित का स्वास्थ्य और खराब हो जाता है।
यह पंडरा पाठ क्षेत्र के लिए एकमात्र बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। यहां डॉक्टर, दवाएं और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं — लेकिन बिना बोर्ड के यह केंद्र गुम है।
बोर्ड लग जाने से लोगों को सीधे अस्पताल पहुंचने में मदद मिलेगी और जान बचाने में आसानी होगी।
वर्जन
“बगीचा बीएमओ सुनील लकड़ा एवं सीएमएचओ घनश्याम जात्रा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, परंतु दोनों अधिकारियों ने फोन का उत्तर नहीं दिया।”
कुछ देर बाद व्हाट्सएप के माध्यम से सीएमएचओ डॉ घनश्याम जात्रा ने बोर्ड लगवाने की बात कही है , अब देखना होगा कि कब तक यहां बोर्ड लगती है ।