जशपुर: प्राथमिक शाला सुखापोखर में एकल शिक्षक की समस्या " ग्रामीणों ने BEO से शिक्षक की मांग.... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर: प्राथमिक शाला सुखापोखर में एकल शिक्षक की समस्या " ग्रामीणों ने BEO से शिक्षक की मांग.... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राडीपा के शासकीय प्राथमिक शाला सुखापोखर में एकल शिक्षक से वहां के ग्रामीणों को बच्चों के भविष्य की चिंता जता रही है।  

शिक्षक की मांग को लेकर ग्रामीण 8 जुलाई को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर शिक्षक कि मांग किए हैं । 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि शासकीय प्राथमिक शाला सुखापोखर, संकुल केन्द्र- हर्राडीपा विकास खण्ड. बगीचा, जि. जशपुर (छ.ग.)। हम ग्रामवासी आपसे निवेदन करते हैं कि प्राथमिक शाला सुखापोखर में एक शिक्षक व्यवस्था करने की कृपा करें।

ताकि हम ग्रामवासी ये आशा करते हैं कि हमारे बच्चों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस आवेदन को अवश्य ही स्वीकार करेंगे।

अब देखना होगा कि इतने संवेदनशील मामले में विभाग कितनी जल्दी शिक्षक की व्यवस्था करता है।