जशपुर:हसदेव नदी के तट पर विराजमान बाबा कालेश्वर नाथ की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन....
रूपेश कश्यप पत्रकार संभाग ब्यूरो चीफ
जांजगीर-चंपा ग्राम पंचायत पीथमपुर स्थित हसदेव नदी के तट पर विराजमान बाबा कालेश्वर नाथ की भव्य पालकी यात्रा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत संगम के साथ संपन्न हुआ इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तगढ़ शामिल हुए और बाबा के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना।
बाबा कलेश्वरनाथ को भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है हर वर्ष आयोजित होने वाली इस पालकी यात्रा में भक्तगढ़ पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ भाग लेते हैं। यात्रा के दौरान पूरा वातावरण हर हर महादेव और जय कलेश्वरनाथ के जयकरो से गूंज उठा। भक्तों ने परंपरिक भजन कीर्तन और नित्य के माध्यम से बाबा की आराधना की। भक्तों की मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से बाबा के दरबार अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है। यही कारण है कि इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए श्रद्धालु हजारों के सैकड़ो मिल की यात्रा कर पीथमपुर पहुंचते हैं। बाबा के दर्शन के पश्चात भक्तों ने हसदेव नदी में स्नान कर पुण्य का लाभ अर्जित किया और अपने पापों के नाश की कामना की। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकानों झूलों और पारंपरिक व्यंजनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मेले में स्थानीय कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिली जिसे यहां आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण बन गया। पालकी यात्रा के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासी और प्रशासन का विशेष योगदान रहा पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिसमें यात्रा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस वर्ष संगम के तट पर बाबा कलेश्वरनाथ महा आरती का आयोजन रखा गया था।जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने आरती में भाग ले कर अपने अपने मनोकामना पूर्ण किया।