जशपुर : पंडरापाठ सचिव को हटाने मुख्यमंत्री से मिले ग्रामीण , सरपंच समेत 181 ग्रामीणों ने कलेक्टर , बगिया, SDM को दिया ज्ञापन, भ्रष्टाचार अनियमितता का मामला... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर बगीचा 19 अक्टूबर 2025/ जशपुर जिले के बगीचा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरापाठ में पदस्थ सचिव कमल नारायण यादव को हटाने की मांग तेज हो गई है । इससे पूर्व में भी ग्राम पंचायत मुढ़ी में पंचायत सचिव के अनियमितताओं को लेकर कड़ा विरोध हुआ , हालांकि सचिव कमल नारायण यादव के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है ।
ग्राम पंचायत पंडरा पाठ के सरपंच शंकर कोरवा, उपसरपंच, पंच तथा पंचायत के कुल 181 ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर विभिन्न 8 बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग किए हैं ।
1. यह कि श्री कमल नारायण यादव ग्राम पंचायत मुढ़ी सचिव के पद पर पदस्थ है तथा प्रभारी करारोपण अधिकारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत पंडरापाठ के अतिरिक्त प्रभार पंचायत सचिव के पद पद विगत 15 माह से पदस्थ है।
2. यह कि श्री कमल नारायण यादव जब से ग्राम पंचायत पंडरापाठ में अतिरिक्त प्रभार पदस्थ है तब से पंचायत के अंदर दो-तीन गुट में लोगों को बाटकर केवल विवाद एवं आपस में लड़ाई-झगड़ा करने का काम करते आ रहा है। जिसके कारण पंचायत में आक्रोशित करकें रखा है जिसमें पंचायत में कोई भी अप्रिय घटना घटवा सकता है।
3. यह कि कमल नारायण यादव जब से पंडरापाठ में प्रभार में है तब से पंचायत भवन आता नहीं है तथा कभी-कभार सप्ताह में एकात घंटा आता है जिसके कारण गांव के लोग पंचायत के छोटे-बड़े काम राशन कार्ड, पेंशन, जन्म मृत्यु एवं हितग्राही मुलक समस्याओं को लेकर भारी परेशानी रहता है।
4. यह कि श्री कमल नारायण यादव जब से पंडरापाठ में पदस्थ है तब के पूर्व के सरपंच, पंचों का मानदेय एवं वर्तमान के पंच सरपंचों का मानदेय का भुगतान नहीं दिया गया है जबकि जनपद पंचायत बगीचा से पूर्व एवं वर्तमान पंच सरपंचों का मानदेय राशि का भुगतान ग्राम पंचायत को कर दिया गया है जांच कर राशि भुगतान कराया जाये।
5. यह कि 15वें वित्त के ग्राम पंचायत को प्राप्त राशि को श्री कमल नारायण यादव के द्वारा सरपंच का डी.ए.सी. अपने कब्जे में लेकर के ग्राम पंचायत में बिना चर्चा किये बिना कार्य हुए बहुत सारा राशि का भुगतान कर गबन किया गया है जिसकी जिला पंचायत से जाँच दल गठित कर जाँच कराया जाये।
6. यह कि परियोजना मद से स्वीकृत निर्माण कार्य किचन शेड चुंदापाठ का स्वीकृति राशि 06.23 लाख का अग्रिम राशि 50 प्रतिशत जनवरी माह में आहरण कर बंदरबाट कर लिया है तथा कार्य अपूर्ण हैं एवं जो कार्य हुआ है उसका भुगतान भी नहीं किया गया है जिसकी मजदूरी एवं सामग्री की राशि का भुगतान करवाया जाये।
7. यह कि ग्राम पंचायत पंडरापाठ के कमल नारायण सचिव के द्वारा पंचायत बैठक दो माह नहीं किया गया है बोलने पर बोलता है कि मैं पंच एवं उपसरपंच का हरवाही नहीं करूंगा और जनप्रतिनिधि का कोई भी समस्या में फोन नहीं उठाता है और पंचायत खुला नहीं रहता है इसमें जनता जनप्रतिनधि प्रताड़ित रहते हैं ।
8. यह कि ग्राम पंचायत पंडरापाठ सचिव के द्वारा नव निर्वाचित सरपंच को प्रभार सूची आज तक नहीं दिया है। सचिव अपने मन से काम एवं भुगतान करता है।
ग्रामवासियों ने विभिन्न 8 बिंदुओं पर हुए अनियमितता को विशेष टीम गठित कर उच्चस्तरीय जांच की मांग किए है । एवं सचिव कमल नारायण यादव को अतिरिक्त प्रभार पंडरापाठ से अन्यत्र हटाने की मांग की गई है ।
इस संबंध में सचिव कमलनारायण यादव से उनका पक्ष जानने के लिए उनसे दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया ।




