बैगा ने किया मृतिका को जिंदा करने का दावा, श्मशान घाट में किया तंत्र मंत्र मामले में एक ASI समेत 8 आरोपी गिरफ्तार...
जशपुर:- दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में एक महिला ने टोनही प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। परिवार का मुखिया व मुख्य आरोपी फूलचंद भगत खुद पुलिस विभाग का एएसआई है जो रायपुर में पदस्थ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भिंजपुर निवासी 53 वर्षीय फ़ौसी बाई ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे जब वह घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी, तभी कुछ लोग उसके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। भय के कारण फ़ौसी बाई ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन आरोपियों ने जबरन दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया।
आरोपियों में शामिल गायत्री भगत ने फ़ौसी बाई पर उसकी मां सुनीता बाई की मौत का कारण जादू-टोना बताकर उसे "टोनही" कहा और अन्य साथियों - फूलचंद भगत, विष्णु भगत, अनीता भगत, रमेश भगत, ललिता भगत, अंजना मिंज और तेलेस्फोर मिंज के साथ मिलकर फ़ौसी बाई से मारपीट की। आरोपियों ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और मरघट की ओर ले जाने लगे। शोर सुनकर फ़ौसी बाई के बेटे और बेटी पहुंचे और किसी तरह उसे आरोपियों से छुड़ाकर घर लाए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला पुलिस ने टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया।
ये पकड़े गए, बैगा फरारः गायत्री भगत (30), फूलचंद भगत (55), विष्णु भगत (45), अनीता भगत (40), रमेश भगत (45), ललिता भगत (40), अंजना मिंज (35) और तेलेस्फोर मिंज को गिरफ्तार किया गया है। मामले में शामिल बैगा फरार है, जिसकी तलाश जारी है।