बड़ी खबर: पंडरापाठ सोसाइटी में पड़ती भूमि एवं अन्य अनाज के रकबा में धान लिखवा कर धान का क्रय-विक्रय करने के मामले में हुई भौतिक सत्यापन की मांग

बड़ी खबर: पंडरापाठ सोसाइटी में पड़ती भूमि एवं अन्य अनाज के रकबा में धान लिखवा कर धान का क्रय-विक्रय करने के मामले में हुई भौतिक सत्यापन की मांग

जशपुर जिले के ग्राम महनई प. ह. नं. 02 रा. नि. मं. पण्ड्रापाठ तहसील सन्ना जिला जशपुर (छ.ग.) में खरीफ वर्ष 2025 में आ. जा. म. सेवा समिति पण्ड्रापाठ में पंजीकृत कृषकों के ऐसे खसरा नम्बर जिसमें धान का फसल नहीं लगा (पड़ती एवं अन्य अनाज) हो, उस खसरा नम्बर में ग्राम महनई के पटवारी के द्वारा गिरदावरी / भौतिक सत्यापन / DCS करने के तिथि समाप्त होने के बाद भी घर बैठे भौतिक जाँच कर, पड़ती भूमि एवं अन्य अनाज के रकबा में फर्जी रूप से धान का रकबा बनाया गया है।

इस मामले में आरोप है कि पटवारी के द्वारा फर्जी रूप से धान का रकबा बनाकर कृषकों को अवैध रूप से पण्ड्रापाठ सोसायटी में धान का विक्रय करने की अनुमति दी जा रही है , पंडरा पाठ सोसाइटी में धान विक्रय भी कर रहे हैं।  

इस मामले में निम्नलिखित खसरा नम्बर शामिल हैं:

715/3, 715/4, 650/2, 715/1, 653/2, 664/2, 646/2, 202, 542, 539, 571, 480/2, 488/2, 488/3, 480/1, 492,493, 488/4, 889/6, 500, 375/2, 421, 403/1, 223, 235, 965/3, 1040/2, 965/4, 1007/2, 965/12, 965/9, 1007/7, 965/13, 965/8, 1007/6, 1007/12, 346/12, 880/12, 883/12, 887/12, 1007/9, 378/10, 954/2, 618/4, 586/2, 388/6, 623/4, 807/4, 814/2, 616/4, 216/2, 216/1, 523/1, 220/4, 94, 20/1, 670, 18/2, 671/2, 528/1, 505, 1079

इस मामले में उच्च अधिकारियों से मांग की जा रही है कि उक्त सभी खसरे नम्बरों का वास्तविक भौतिक जाँच करा कर पड़ती भूमि एवं अन्य अनाज के रकबा में बने धान का रकबा को हटाने एवं पड़ती भूमि तथा अन्य अनाज के रकबा में अवैध रूप से सोसायटी में धान का विक्रय करने से रोक लगाने के साथ ऐसा करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है ।