कुनकुरी पुलिस की प्रभावी रात्रि गस्त से टली ATM लूट की बड़ी घटना, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी हुए फरार, आरोपियों की सघन तलाश जारी...!
जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-43 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम को उखाड़कर ले जाने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने बीती देर रात नाकाम कर दिया। पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त के कारण एटीएम लूट की यह गंभीर वारदात टल गई।
जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 1:00 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात बदमाश एक पिकअप में सवार होकर कुनकुरी स्थित PNB एटीएम बूथ पहुंचे। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया।
पिकअप से मशीन उखाड़ने की कोशिश
इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप से खींचते हुए उखाड़ने की कोशिश की। इसी दौरान रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया।
पीछा करने पर पुलिस पर पथराव
पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पिकअप में रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर पथराव किया, जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। बदमाश तपकरा की ओर फरार हुए और कुंजारा जंगल के पास पिकअप (JH 07 E 9167) छोड़कर भाग गए।
CCTV खंगाल रही पुलिस
आरोपी एटीएम से कोई भी रकम निकालने में सफल नहीं हो सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है। छोड़े गए पिकअप की बारीकी से जांच की जा रही है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
रात्रि गश्त के कारण वारदात टली- SSP
इस पूरे मामले पर जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की नियमित और सघन रात्रि गश्त के कारण एक बड़ी एटीएम लूट की वारदात टल गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से वे सफल नहीं हो सके।
एसएसपी ने आगे बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल कुनकुरी पुलिस और जशपुर पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में जुटी हुई हैं और आरोपियों की सघन तलाश लगातार जारी है।