अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग का भंडाफोड़, तीन पकड़ाए ....

अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग का भंडाफोड़, तीन पकड़ाए
एंकर- राजनांदगांव के एसपी कार्यालय में शुक्रवार को एसपी मोहित गर्ग ने प्रेसवार्ता ली।
एसपी ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगी करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने धोखाधड़ी करके लगभग 50 बैंक खातों से रकम निकाल रही है जिसके अनुमानित लागत लगभग 10 करोड रुपए बताई जा रही है। ये आरोपी लोगों को धोखा देकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले हैं। राजनांदगांव पुलिस ने प्राथमिक शिकायत पर मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू की। पतासाजी में एक युवक को गुजरात से गिरफ्तार किया उसकी निशानदेही पर दो अन्य गिरफ्तार हुए। पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि कंबोडिया कॉल सेंटर का पूरा मामला है। पुलिस ने आगे बताया कि इस साइबर ठगी में आगे जांच जारी रहेगी।