समर्पित संस्था ने बच्चों के साथ मनाया पर्यावरण दिवस
jagtachhattisgarh

समर्पित सेवा संस्थान सुकमा एवं अनिश्क सस्टेनेबल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया । उपस्थित बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई । और बताया गया की पेड़ों की अंधाधुन कटाई और बड़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित एवं ग्लोबल वार्मिंग के बड़ने के कारण खराब हवा लोगों का दम घोंट रही है इससे सांस, हृदय, फेफड़ों की बीमारियां हो रही है। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। हर वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम तय की जाती है इस वर्ष भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलिकरण और सूखे से निपटने की क्षमता विषय पर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक , प्राचार्य शंकर लाल नेताम , कविराज , संस्था के स्वयंसेवक मुकेश यादव, रानिता यादव, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक एवं अन्य बच्चे उपस्थित रहे ।