जशपुर: बेमौसम बारिश ने जशपुर के इन इलाकों में मचाई तबाही " कई किसानों को फायदा तो कहीं नुकसान"बर्फ से ढका आंगन निकालने का वीडियो वायरल.... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:- जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कुछ किसानों को नुकसान हुआ है, जबकि कुछ किसानों को इस पानी का इसका फायदा मिल सकता है। जिले के पाठ क्षेत्र पंडरा पाठ इलाके में जमकर बारिश हुई और ओले बरसे , कई किसानों के घरों में छप्पर के अंदर तक ओले घुस गए हैं जिसे निकालने का वीडियो वायरल हुआ है । ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों में किसानों को अधिक नुकसान हुआ है, जबकि उन क्षेत्रों में किसानों को राहत मिल सकती है जहां ओलावृष्टि नहीं हुई है।
यहां से देखें वीडियो
https://youtube.com/shorts/waeI8o4mn2U?si=lY53xjEiWzxR0ItY
जिले के बगीचा कुनकुरी फरसाबहार तपकरा मनोरा सन्ना तथा पंडरा पाठ इलाके में शुक्रवार की दोपहर से ही देर रात तक मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी, तूफान और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। इस प्राकृतिक आपदा से गेहूं, चना, मटर और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। फसल कटाई के अंतिम चरण में थी, ऐसे में यह आपदा किसानों के लिए और भी ज्यादा चिंताजनक हो गई है।
तेज हवाओं और ओलों ने मचाई तबाही
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम के समय अचानक काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज हवाएं चलने लगीं। इसके बाद शुरू हुई ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया। कई जगहों पर ओले इतने बड़े थे कि उन्होंने फसलों के अलावा मकानों की छतों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी ओलावृष्टि उन्होंने वर्षों में पहली बार देखी है। खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं।
वहीं आज भी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं