मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कहानी प्रतियोगिता

Munshi Premchand

मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर कहानी प्रतियोगिता

कोण्डागांव, 31 जुलाई। प्रा. शाला. जोन्दरा पदर में मनाई गई मुंशी प्रेमचंद की जयंती। नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बच्चों में मूलभूत साक्षरता, भाषाई कौशल, बढ़ाने प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में 31 जुलाई को कथा सम्राट, कलम के सिपाही के नाम से विख्यात मुंशी प्रेमचंद की 144वीं जयंती आयोजित की गई। प्रधान पाठक मधु तिवारी ने बच्चों में एफएलएन के लक्ष्य भाषाई दक्षता, चारित्रिक विकास, मनोभावों की समझ विकसित करने मुंशी प्रेमचंद की जीवनी, उनके रचना संसार, उनकी प्रसिद्ध बाल कहानियों जैसे पंच परमेश्वर, गुल्ली डंडा, ईदगाह, दो बैलों की कथा,नमक का दरोगा पहले कहानी संग्रह सोजे वतन से बच्चों को परिचित कराया। साथ ही बच्चों के बीच कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जहां बच्चों ने उत्साह पूर्वक कहानियों का पठन कर अपने भाषाई कौशल का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट कहानी पठन करने वाले बच्चों को लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया गया।