हर्राडीपा पंचायत के उपसरपंच ने स्कूलों का किया निरीक्षण, हाईस्कूल व मिडिल स्कूल की पढ़ाई पर जताई नाराज़गी
जशपुरनगर, 17 जनवरी 2026
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राडीपा के उपसरपंच संजय नागवंशी एवं पंच दिनेश्वर यादव ने शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र के विभिन्न शासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास एवं शैक्षणिक स्तर का आकलन करना रहा।
निरीक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधि सर्वप्रथम प्राथमिक शाला हर्राडीपा एवं सुखा पोखर पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा पांचवीं के बच्चों से पहाड़ा पूछे। बच्चों द्वारा 22 एवं 23 तक के पहाड़े सही ढंग से बताए जाने पर उपसरपंच एवं पंच संतुष्ट नजर आए।
इसके पश्चात उन्होंने शासकीय हाईस्कूल हर्राडीपा का दौरा किया, जहां बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों से सरपंच का नाम एवं अन्य सामान्य जानकारी पूछी गई, लेकिन अधिकांश बच्चे सही उत्तर नहीं दे सके। हाईस्कूल के बच्चों का शैक्षणिक स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराज़गी व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान मिडिल स्कूल हर्राडीपा में भी पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। साथ ही मिडिल स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन सही तरीके से नहीं मिलने की शिकायत सामने आई, जिस पर उपसरपंच ने कड़ी नाराज़गी जताई।
उपसरपंच संजय नागवंशी ने शिक्षकों से बच्चों को बेहतर, नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आगे भी स्कूलों का निरीक्षण जारी रखा जाएगा।