तेज रफ्तार भारी वाहनों से दहशत, धूल और दुर्घटना का खतरा बढ़ा, ग्राम पंचायत सन्ना में ग्रामीणों का आक्रोश
जशपुर सन्ना 17 जनवरी 2026/ ग्राम पंचायत सन्ना अंतर्गत बस स्टैंड से छिछली मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से संचालित भारी वाहनों से क्षेत्रवासी गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहन न केवल इस संकरे मार्ग पर प्रतिबंध के बावजूद चल रहे हैं, बल्कि अत्यधिक तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब वाहन चालकों से साइड देने या धीरे चलने का आग्रह किया जाता है, तो वे उल्टा जवाब देते हैं कि “रोड छोटा है।” ग्रामीणों का सवाल है कि जब चालक स्वयं मानते हैं कि सड़क संकरी है, तो फिर इस मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन क्यों किया जा रहा है। कई बार समझाइश देने के बावजूद चालक अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।
भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लगातार आवाजाही से सड़क पर अत्यधिक धूल उड़ रही है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि धूल और भय के माहौल के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों एवं व्यापारी संघ द्वारा तहसीलदार सन्ना तथा ग्राम पंचायत सन्ना को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि यह प्रधानमंत्री सड़क है, जिस पर केवल 12 टन क्षमता वाले वाहनों की अनुमति है, इसके बावजूद भारी वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिससे सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है।
समस्त ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत से मांग की है कि तेज रफ्तार व अवैध रूप से चल रहे भारी वाहनों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और इस मार्ग पर उनके संचालन पर रोक लगाई जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

