Big Breaking Jashpur: “ट्रांसफर के बदले 80 हजार मांगे, 40 हजार लेते रंगे हाथ पकड़े गए जशपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के बाबू” ! गिरफ्तार....

Big Breaking Jashpur: “ट्रांसफर के बदले 80 हजार मांगे, 40 हजार लेते रंगे हाथ पकड़े गए जशपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के बाबू” ! गिरफ्तार....

जशपुर, 9 जनवरी 2026 — महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया

जशपुर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), अंबिकापुर की टीम ने विभाग के सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई विभागीय कार्यालय परिसर में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित कर्मचारी योगेश कुमार शांडिल्य (भृत्य), जो दोकड़ा में पदस्थ हैं, का स्थानांतरण लोदाम किया गया था। आरोप है कि इस स्थानांतरण के बदले गिरीश कुमार वारे ने उनसे 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित पहले ही 30 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन शेष 40 हजार रुपये देने में असमर्थता जताने पर आरोपी ने उसकी पल्सर मोटरसाइकिल जब्त कर ली। इसके बाद पीड़ित ने एसीबी से शिकायत की।

एसीबी ने शिकायत की जांच की और पाया कि आरोपी 80 हजार रुपये लेने के लिए सहमत है। योजना के तहत 8 जनवरी 2026 को जाल बिछाया गया। जैसे ही पीड़ित 40 हजार रुपये लेकर कार्यालय पहुंचा और आरोपी को पैसे दिए, एसीबी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।

पूछताछ अभी जारी है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपी पर स्थानांतरण कराने के एवज में रिश्वत मांगने और लेने का गंभीर आरोप है