Big Breaking Jashpur: जशपुर DFO की बड़ी कार्यवाही , जंगल में चल रहा था JCB, DFO के निर्देशन में देर रात मौके पर पहुंची उड़नदस्ता टिम , विभागीय कर्मचारियों की अलग अलग जवाब ने मचाया हड़कंप... पढ़िए पूरी खबर

Big Breaking Jashpur: जशपुर DFO की बड़ी कार्यवाही , जंगल में चल रहा था JCB, DFO के निर्देशन में देर रात मौके पर पहुंची उड़नदस्ता टिम , विभागीय कर्मचारियों की अलग अलग जवाब ने मचाया हड़कंप... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर बगीचा : बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गूरमहाकोना के टेंटगा पानी जंगल में जेसीबी से पेड़ों को उखाड़ने का मामला सामने आया है,सूचना मिलने पर जशपुर डीएफओ शशि कुमार ने उड़नदस्ता टीम भेज जेसीबी को जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।बताया जा रहा जशपुर और सन्ना रेंज की संयुक्त टीम के द्वारा उक्त मामले में कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गूरमहाकोना के टेंटगा पानी जंगल में बीते दो दिनों से जेसीबी की मदद से जंगल में लगे पेड़ों को उखाड़ने का काम किया जा रहा था,बीती रात यहां ग्रामीणों के द्वारा जशपुर डीएफओ शशि कुमार को मामले की जानकारी फोन के माध्यम से दी गई,जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए डीएफओ शशि कुमार ने जशपुर से उड़नदस्ता टीम सन्ना रवाना किया,सन्ना और जशपुर की टीम ने देर रात्रि मौके पर पहुंच अवैध रूप से पेड़ों को जंगल से उखाड़ रहे जेसीबी को जब्त कर जेसीबी चालक को अपने साथ ले आई है।उक्त कार्यवाही के बाद से क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

जशपुर डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि देर रात्रि उड़नदस्ता टीम के द्वारा मामले में कार्यवाही की गई है,सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच किया जा रहा है।जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जायेगा।

सन्ना रेंज की रेंजर लक्ष्मी ने बताया कि मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन संयुक्त टीम के द्वारा बनाया जाएगा,जेसीबी जब्त कर दोषियों पर धारा लगाए जाने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। फिल्हाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है।जांच पूरा होते ही डीएफओ स्तर से मामले की जानकारी दी जा सकेगी।

मामले को दबाने का किया जा रहा प्रयास

बताया जा रहा उक्त घटना में जेसीबी गूरमहाकोना निवासी राजेश यादव नामक ग्रामीण का है।जिसके द्वारा फॉरेस्ट रिजर्व क्षेत्र में पेड़ों को उखाड़ वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा यह,सूत्रों के अनुसार मामले में कार्यवाही के बाद कुछ लकड़ी तस्करों का ग्रुप मामले को रफ़ा दफा करने में भीड़ गया है,उनके द्वारा फॉरेस्ट क्षेत्र अंतर्गत जंगल के बीचों बीच स्थल को निजी जमीन दर्ज करा मामले को खत्म करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।

इधर सन्ना रेंज के एक कर्मचारी ने बताया कि हम लोग मौके पर गए थे लेकिन जेसीबी जंगल से बाहर था , इसलिए जेसीबी जप्त नहीं की जा सकी । 

वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियोंको अलग-अलग बातों से यह स्पष्ट हो रहा है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है , रफा दफा करने की प्रक्रिया चल रही है।