पुलिया गलत जगह बनाने का आरोप
Accusation of building a culvert at the wrong place
छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर, 11 जुलाई। लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरता से तहसील पहुंच मार्ग मनोहर के खेत के पास मुख्यमंत्री समग्र विकास प्राधिकरण से ग्राम पंचायत द्वारा दो लाख का कार्य कराया जा रहा है, जिस पर गोराता के कुछ ग्रामीणों के द्वारा पुलिया गलत जगह पर बन रहा है कह कर विरोध किया जा रहा है तो वहीं कुछ ग्रामीणों का समर्थन है। मांग है कि उक्त मार्ग जो तालाब का मेड़ है उस पर पुलिया निर्माण होना चाहिए। इस पुलिया निर्माण से जो पानी अगल बगल यू हीं फालतू बह जाता है, उसे तालाब में एकत्रित करने में आसानी होगी और तालाब में पानी भरता है तो किसानों को सिंचाई सुविधा एवं पशुओं को पानी पीने के लिए सहूलियत होगी।