Breaking Jashpur: पहाड़ी कोरवा के खलिहान में धान के गांज में लगी भीषण आग , देर रात अज्ञात लोगों ने दिया घटना को अंजाम 

Breaking Jashpur: पहाड़ी कोरवा के खलिहान में धान के गांज में लगी भीषण आग , देर रात अज्ञात लोगों ने दिया घटना को अंजाम 

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलिया के सिहारडांड़ में बीती रात पहाड़ी कोरवाओं का धान के गांज मे अचानक आगे लग गई जिसमें शिवनाथ पिता भुलन एंव बालेश्वर पिता सोमारू का गांज जल कर खाक हो गया जिसकी सुचना पुलिस थाना नारायणपुर को दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । 

प्रथम दृष्टया अज्ञात लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है , फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है न