जशपुर:कलेक्टर ने जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य व निर्माणाधीन अटल परिसर का किया निरीक्षण ,कार्याे को गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश...

जशपुर:कलेक्टर ने जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य व निर्माणाधीन अटल परिसर का किया निरीक्षण ,कार्याे को गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश...

कलेक्टर श्री रोहित व्यास जिले के लगातार दौरा कर विकास कार्यों की प्रगति का जाएजा ले रहे हैं। साथ ही अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें गुणवतापूर्ण और समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कलेक्टर ने जशपुर नगरपालिका क्षेत्र में जयस्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य और जिला संग्रहालय परिसर में बन रहे अटल परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

   कलेक्टर श्री व्यास आज सुबह जिला चिकित्सालय के समीप जयस्तंभ चौक में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लाईटिंग के कार्य को बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए ताकि यह चौक बन जाने के उपरांत और भी आकर्षक लगे। कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों से कहा कि इस चौक का निर्माण इस तरह हो कि यह शहर की खूबसूरती को भी बढ़ाए और यहां पर लोग अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने आएं। अधिकारियों ने बताया कि जयस्तंभ चौक में सौंदर्यीकरण कार्य के तहत रिनोवेशन, फाउंटेन वर्क, पाथवे, लाइटिंग, सीटिंग अरेंजमेंट, गार्डन आदि का निर्माण किया जा रहा है।

   इसके उपरांत कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिला संग्रहालय परिसर में बन रहे अटल परिसर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्राक्कलन अनुसार कार्य करने सहित गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने इस परिसर में वर्टिकल गार्डन बनाने और सौंदर्यीकरण कार्य करने हेतु भी निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री ओंकार यादव, नगर पालिका सीएमओ श्री योगेश्वर उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।