छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को मिला संबल ,हाई स्कूल हर्राडीपा में जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने किया साइकिल वितरण

छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना से छात्राओं को मिला संबल  ,हाई स्कूल हर्राडीपा में जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने किया साइकिल वितरण

बगीचा (जशपुर): जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल हर्राडीपा में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्री राकेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को साइकिल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

साइकिल प्राप्त करते ही छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्राओं ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन 7 से 8 किलोमीटर दूर से पैदल विद्यालय आना पड़ता था, जिससे पढ़ाई में काफी कठिनाई होती थी, लेकिन अब साइकिल मिलने से विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और वे नियमित रूप से अध्ययन कर सकेंगी। छात्राओं ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री राकेश गुप्ता ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क साइकिल, छात्रवृत्ति सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने छात्राओं को इन योजनाओं का लाभ उठाकर मन लगाकर पढ़ाई करने तथा क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी की समस्या से भी जनपद सदस्य को अवगत कराया। इस पर श्री गुप्ता ने जनपद पंचायत की आगामी बैठक में उक्त विषय को उठाने तथा शीघ्र शिक्षकों की पूर्ति कराने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना, विद्यालय आवागमन को सुगम बनाना एवं ड्रॉपआउट दर को कम करते हुए छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण टोप्पो, ग्राम पंचायत हर्राडीपा के उपसरपंच श्री संजय नाग, पंच श्री प्रताप नाग सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।