बलरामपुर: बोर्ड परीक्षा तैयारी एवं शैक्षिक योजनाओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी MR यादव ने ली प्राचार्यों की समीक्षा बैठक
बलरामपुर, 22 जनवरी 2026 / जिले में बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी और शैक्षिक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर श्री एम.आर. यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य तथा शैक्षिक समन्वयक शामिल हुए।
बैठक में बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की संस्था-वार समीक्षा की गई। सभी प्राचार्यों ने जानकारी दी कि पाठ्यक्रम समय से पूर्व पूर्ण करा लिया गया है। मिशन-40 दिन कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन रिवीजन एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही हैं। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में उल्लास मेला की पूर्व तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। समस्त ग्राम प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे 25 जनवरी 2026 तक डोर-टू-डोर सर्वे कर साक्षरों की संख्या का चिन्हांकन करें तथा 26 जनवरी 2026 को ग्राम स्तर पर आयोजित उल्लास मेला में इसकी घोषणा सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही बी.एस.के. एप में सभी शिक्षकों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने तथा प्रतिदिन चेक-इन एवं चेक-आउट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। छात्रवृत्ति से संबंधित समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने एवं लंबित ई-केवाईसी के निराकरण हेतु खाद्य विभाग से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए।
अपार आईडी जनरेशन में आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर तहसीलदार बलरामपुर श्री सुनील कुमार गुप्ता द्वारा प्राचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों को जन्म प्रमाण पत्र बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। निर्देश दिए गए कि संकुल स्तर पर पात्र छात्र-छात्राओं के सभी आवेदन पूर्ण कर एक ही दिन में तहसील में जन्म प्रमाण पत्र जारी कराया जाए, जिससे आधार कार्ड में सुधार कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट की जा सके।
इसके अतिरिक्त परीक्षा पूर्व विद्यालयों में फर्नीचर की समुचित व्यवस्था करने, अनावश्यक एवं जर्जर फर्नीचर तथा सामग्री के निष्पादन के निर्देश दिए गए। साथ ही सरगुजा ओलंपिक के अंतर्गत कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं का पंजीयन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।
उक्त बैठक में जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्री हीरालाल पटवा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर श्री संजु कनौजिया, विकासखण्ड स्रोत समन्वय साक्षरता श्री अनिल तिवारी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक बलरामपुर श्री सुरेश सिंह सहित विकासखण्ड के सभी प्राचार्य, शैक्षिक समन्वयक एवं ग्राम प्रभारी उपस्थित रहे।