जशपुर: बंद स्कूल देख भड़के ग्रामीण, बनाया वीडियो और कर दिया वायरल , शिक्षकों के खिलाफ किए कार्यवाही की मांग- बोले लापरवाही देख बच्चे बैरंग लौट रहे घर..!
जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत भड़िया से शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई उजागर करता एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में बताया जा रहा है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय जुना पारा का स्कूल बंद है और वहां एक ग्रामीण आकर पत्रकारों की तर्ज पर वीडियो बनाते हुए, लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है ।
इस संबंध में वीडियो की हकीकत जानने मीडिया की टीम ने उस गांव में संपर्क किया गांव के एक जिम्मेदार नागरिक ने बताया कि कथित स्कूल आए दिन बंद रहता है यहां दो शिक्षक एक अमर पहाड़िया दूसरा अतिथि शिक्षक पूनम पहाड़िया पदस्थ हैं लेकिन यहां की लापरवाही किसी से छुपी नहीं है , ग्रामीण कई बार स्कूल बंद के मामले में संबंधित को शिकायत किए हैं लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण लापरवाह शिक्षकों का मनोबल बढ़ रहा है । अति तो तब हो गया सोमवार यानि बीता कल बच्चे स्कूल आकर बंद स्कूल देख वापस अपने घर लौट गए । और सोमवार सप्ताह के पहले दिन , दिन भर स्कूल बंद रहा ।
जिसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
मामले में बगीचा विकास खंड शिक्षा (प्रभार) अधिकारी सुदर्शन पटेल ने बताया कि विद्यालय बंद था शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है , जवाब से अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी ।