Big Breaking Jashpur: सन्ना थाना क्षेत्र में गौ हत्या " 4 आरोपी पुलिस की हिरासत में"मौके पर गौ मांस बरामद" जांच में जुटी पुलिस.... पढ़िए पूरी खबर 

Big Breaking Jashpur: सन्ना थाना क्षेत्र में गौ हत्या " 4 आरोपी पुलिस की हिरासत में"मौके पर गौ मांस बरामद" जांच में जुटी पुलिस.... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के एक गांव में कुछ ग्रामीणों को गाय का मांस काटते हिन्दू संगठनों ने रंगे हाथों पकड़ा है , घटना की जानकारी मिलते ही सन्ना पुलिस मौके घटना स्थल पहुंचकर जांच कर रही है । 

इस संबंध में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोरा अंतर्गत पारा सुरा में गाय का मांस काटते वहां के स्थानीय हिन्दू संगठनों ने 5 लोगों को पकड़ा है, घटना की जानकारी लगते ही सन्ना पुलिस मौके घटना स्थल पहुंचकर घटना में संलिप्त 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । 

हालांकि इस घटना के बाद सनातन संस्कृति से संबंधित विभिन्न संगठनों ने घटना में संलिप्त आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं