जशपुर: प्रसिद्ध खुड़िया रानी देवी मंदिर परिसर में दो पक्षों में जमकर चले लात घुसे " बियर की बोतल से कई बार हमला" गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती "मामला पहुंचा थाना.... पढ़िए पूरी खबर
जिले के बगीचा स्थित प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल खुड़ियारानी मंदिर परिसर में रविवार की शाम लगभग 5 बजे शराब के नशे में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. यह घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ और बतौली क्षेत्र के लोगों के बीच हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसके चलते कई लोग घायल हो गए ।

जानकारी के अनुसार, इस विवाद के दौरान एक युवक पर बियर की बोतल से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. खुड़ियारानी मंदिर में शराब के नशे में लड़ाई-झगड़े की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक काफी परेशान रहते हैं ।
घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के लोग पण्ड्रापाठ पुलिस चौकी पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.