पालिका कर्मी भानुराम मंडावी को दी विदाई
jagtachhattisgarh
बचेली, 31 मई। नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में भृत्य के पद पर कार्यरत भानुराम मंडावी को 31 मई को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। 62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हुए भानुराम 01 मई 2008 को नगर पालिका में सेवा में प्रथम नियुक्ति हुई थी। पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारियो की उपस्थिति में सम्मान समारेाह आयेाजित कर उन्हे श्रीफल, शॉल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पूजा साव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णा राव ने कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भानुराम ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ किया। उह्यनके उज्जवल भविष्य की कामना करते विदाई दी गई। व्हीडी प्रधान ने भानुराम के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके स्वभाव व उनके जीवन पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पालिका के उपअभियंता गौरव साव, स्थापना प्रभारी लिपिक सुलधर नाग, व्हीडी प्रधान, हुलसी प्रधान, हेमंत कुमार मंडावी, जयराम बघेल, पुरनबती ठाकुर, गनपत सिंह ठाकुर, अनिषा निहलानी, मोहित साहु, हेमंत बावनकर, मिलिंद बारिक, रूकसाना, सुजाता राय, ज्येाति मंडल, सपना नाग, डोमिन नाग व अन्य उपस्थित रहे।