जशपुर: जंगली मशरूम खाने से 4 वर्षीय बच्चे की बिगड़ी तबीयत" बेहोशी की स्तिथि लाया गया सन्ना अस्पताल , लेकिन..... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर नगर:- जशपुर जिले में पिछले एक महीने से बेमौसम बारिश हो रही है ऐसे में पहाड़ी इलाकों के जंगल में जंगली मशरूष (खुखड़ी) भी निकलने लगा है और लोग जंगली मशरूम को बड़े चाव से सेवन भी कर रहे हैं इसी मशरूम को खाने से 4 वर्षीय बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया हालत खराब होते देख परिजनों ने उसे तत्काल सन्ना अस्पताल लेकर आए जहां इलाज जारी है ।
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार आकाश साय, पिता का नाम- अमित साय, उम्र-4.5 वर्ष, पता- कोदोपारा, ने खेलते समय छुटमुट बारिशों के करण उगने वाले जंगली खुखड़ी का सेवन कर लिया,, इसके आधे घंटे बाद बच्चे की हालत और खराब होने लगीं और वह बेहोश हो गया, बच्चे की हालत खराब होते देख ,बेहोशी की हालत में बच्चे के माता-पिता ने जागरूकता का परिचय देते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- सन्ना लाए , जहां स्वास्थ्य टीम सन्ना की तत्परता से इस बच्चे का इलाज किया गया ।
सन्ना के डॉ.नीतीश ने बताया कि ये मौसम ही मशरूम खाने वाला है बस अंतर इतना ही होता है कि कुछ मशरूम पॉइज़नस होते हैं और कुछ अनपॉइज़नस , जिसको गांव के लोग पहचान नहीं कर पाते हैं।
फ़िल्हाल बच्चे की सेहत अभी ठीक है !!