जशपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: चार सहेलियों ने पहली बार किया मतदान"बोलीं क्षेत्र के विकास में हम भी भागीदार बन ग...

जशपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: चार सहेलियों ने पहली बार किया मतदान"बोलीं क्षेत्र के विकास में हम भी भागीदार बन ग...

मतदान के इस पर्व में दुलदुला की चार सहेलियां रामेंश्वरी यादव, कुंती बाई, सविता बाई और मनीषा बाई ने सुबह-सुबह मिलकर एक साथ मतदान केंद्र की ओर रूख किया। चारों सहेलियों ने बताया कि हमने रास्ते में चलते हुए गांव के बड़े बुजुगों से भी मतदान के संबंध में अपनी जिज्ञासाओं के बारे में पूछा। हमारे मन में अपने क्षेत्र के विकास को लेकर एक चिंता तो थी ही साथ में पहली बार मतदान को लेकर रोमांच भी था। लाइन में लगने के बाद जब मतदान की बारी आई तो केंद्र के अधिकारियों के निर्देशों पर चलकर हमने मतदान किया, जिसकी हमें बहुत खुशी है कि क्षेत्र के विकास में अब हम भी भागीदार बन गए हैं।