विधायक रामकुमार टोप्पो मैनपाट के दौरे में रहे,जहा पर्यटन स्थल की खूबसूरती वा सजाने में लगे है,कई योजना बना रहे है

अंबिकापुर/श्याम चौहान :- सरगुजा जिले के मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है
इसका मुख्य है की यहां पर्यटन स्थल और वातावरण
जो सैलानियों को अपनी ओर
हमेशा आकर्षित करता रहा है
यहां पर्यटन की अपार संभावना दिखाई दे रही है
जिसके सुंदरता बढ़ाने के लिए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो कई योजना योजना बना रहे हैं
आज सबसे पहले सीतापुर विधायक संबंधित अधिकारियों को लेकर टाइगर प्वाइंट और उल्टा पानी पर्यटन स्थल पहुंचे
जहा व्यवस्थित करने के साथ आकर्षक बनाने के लिए
योजना बना रहे हैं
बता दे की टाइगर प्वाइंट क्षेत्र का घेराव
आकर्षक प्रवेश द्वार गुलाब गार्डन सुंदर सेड बिजली पानी दुकानें आदि बनाने के लिए सर्वे किया साथ ही उल्टा पानी पर्यटन स्थल को भी सुंदरता बढ़ाने के लिए योजना बना रहे हैं
इस इस विषय पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट को पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध बनाना चाहते हैं
उसी को लेकर काम कर रहे हैं
जो यहां के पर्यटन स्थल है टाइगर प्वाइंट उल्टापानी अन्य सभी जगहों को सैलानियों की सुविधा के हिसाब से विकसित करेंगे उन्होंने ये भी कहा की आने वाले समय में यह क्षेत्र लोगों को और भी आकर्षित करेगा