इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया संघ नवागढ़ में मासिक बैठक हुआ सम्पन्न

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया संघ नवागढ़ में मासिक बैठक हुआ सम्पन्न

रूपेश कश्यप संभाग ब्यूरो चीफ

जांजगीर चाम्पा। नवागढ़ के विश्राम गृह में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संघ का मासिक बैठक किया गया। बैठक में संघ के सभी सदस्य एक साथ कदम से कदम चलने की बात कही । चौथा स्तम्भ पत्रकार है जो शासन के योजनाओं को जनता तक पहुचाना व , किसी गरीब को न्याय नही मिलना उसको भी शासन प्रशासन को समाचार के माध्यम से जानकारी देना इन सभी के विषय मे चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप में उपस्थित थे अध्यक्ष मेलाराम कश्यप, उपाध्यक्ष लखन कश्यप ,सचिव देवराम धीवर, कोषाध्यक्ष अटल कश्यप,महासचिव राकेश साहू,संरक्षक बंशीलाल केवट,सह सचिव सुनील साहू, एवं सदस्यगण विकास साहू,राजेन्द्र रत्नाकर, रूपेश कश्यप, लक्ष्मी धीवर,गौरव रायसागर,मनोहर कोसले,योगेंद्र कश्यप मोहर सिंह उपस्थित रहे।