संगीतमय श्री शिवपुराण कथा का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ हुआ ,सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोग

रूपेश कश्यप पत्रकार संभाग ब्यूरो चीफ
नवागढ़/जांजगीर : जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नवागढ़ विकास खंड के आने वाले ठाकुर देव की नगरी ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ कलशयात्रा निकाल कर किया गया,
वहीं शिव महापुराण कथा दिनांक 27 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित की जाएगी
जिसमें कथा के पहला दिन भव्य कलशयात्रा निकालीं गयी ,कलशयात्रा में सैकड़ों की संख्या में गांव की बालिका और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
वहीं कलशयात्रा कथा प्रांगण से निकल कर गांव की गली से भ्रमण कर बड़े तालाब(सरगबुंदिया)से जल भरकर पुनः कथा स्थल पहुंचा
जहां पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिव जी के कथा का शुभारंभ किया
और कुलेश्वर महादेव की कथा कथा व्यास आचार्य पं.पु.ललीत जी नागर के मुख से श्रद्धालुओं को शिव महापुरा कथा का रसपान कराया जाएगा
जिसमें अर्द्धनारेश्वर शिव कथा,शिव पार्वती विवाह, गणेश जन्म उत्सव,कार्तिक जन्मोत्सव, साथ ही गणेश रिद्धि सिद्धि का विवाह भक्त जन को सुनने के लिए मिलेगा
वहीं राष्ट्रीय संत प.पु.ललीत नागर महाराज जी ने बताया कि ईतवारी लाल साहू के यहां शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया हैं
और इस शिव महापुराण में भगवान शिव जी के कथा को श्रध्दालुओं व भक्तगणों को सुनने के लिए मिलेगा
वहीं आज कथा शुभारंभ के पहला दिन भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें गांव की बालिकाओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और कलशयात्रा को सफल बनाए।
इस दौरान आयोजक ईतवारी साहू ,फिरतीन बाई साहू,यजमान रामकृष्ण साहू,श्रीमति बिन्दू साहू,रामकृपाल साहू, श्रीमति बबीता साहू,धनीराम साहू, धनाऊराम साहू,देवकुमार साहू,छोटे लाल साहू,गणेश प्रसाद साहू सहित समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।