BIG BREAKING JASHPUR: ग्राम पंचायत मुढ़ी में पंचायत अनियमितताओं की जांच करने पहुंचे अधिकारी , ग्रामीणों के मध्य विवाद की स्तिथि उत्पन्न , जांच बगैर लौटी जांच दल ..... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत मुढ़ी में पंचायत अनियमितताओं की जांच के लिए पहुंची टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया , उसी दौरान जांच किए बगैर जांच दल में शामिल अधिकारी वहां से लौट गए हैं।
मौके पर उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत मुढ़ी के ग्रामीणों ने पिछले दिनों कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पंचायत में अनियमितताओं के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर लिखित शिकायत कर इस पर उच्चस्तरीय जांच की मांग कलेक्टर के समक्ष किए थे , जिसपर जिला पंचायत सीईओ ने 4 सदस्यीय टीम बनाकर (दीपक मिंज सहायक परियोजना अधिकारी जिला जशपुर , नीलम संजीव खलखो सहायक सांख्यिकी अधिकारी जशपुर, मनोज टोप्पो तकनीकी सहायक जिला पंचायत जशपुर, तथा बीरबल लकड़ा जनपद पंचायत बगीचा) सुबह ग्राम पंचायत मुढ़ी भेजी , जांच टीम जैसे ही जांच की कार्यवाही शुरू की एकाएक ग्रामीणो के बीच बहसा बहसी शुरू हुई , बिगड़ते माहौल को देखते हुए वहां से बिना जांच कार्यवाही पूर्ण किए बिना ही लौट गए ।
