ऑपरेशन शंखनाद, पुलिस को मिली एक साथ दोहरी सफलता, 21नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त, चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

थाना दुलदुला के एक पुराने मामले में पशु तस्करी के फरार झारखंड का आरोपी भी आया पुलिस की गिरफ्त में
➡️ गिरफ्तार तस्करों से 16 लाख 95 हजार रुपए का माल को भी पुलिस ने किया जप्त, जिसमें 14 लाख रुपए की सोनेट किया कार सहित एक मोबाइल व 75 हजार रु नगद शामिल
➡️तस्कर उड़ीसा व झारखंड राज्य के रहने वाले,छत्तीसगढ़ से गौ वंशों को खरीदकर ले जा रहे थे, लोहरदगा (झारखंड)
➡️मामला क्रमशः चौकी दोकड़ा व थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत
➡️ आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः चौकी दोकड़ा व थाना दुलदुला में आरोपी के विरुद्ध थाना दुलदुला में छ. ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध
➡️ चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत गिरफ्तार आरोपियों के नाम क्रमशः - 1. मो. नजीबुल्लाह हुसैन, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम बन डेगा, थाना तलसरा , जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा)
2. ललिंदर राणा उम्र 34 वर्ष निवासी चंपा डांड, थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड)
3. सुनील टेटे उम्र 31 वर्ष निवासी टेटेंगा मुड़ा थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड)
4. राजेश बीलूंग खड़िया, उम्र 35 वर्ष निवासी चंपा डांड, थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड)।
➡️ थाना दुलदुला के प्रकरण में गिरफ्तार फरार आरोपी का नाम:- मुख्तार हक, पिता स्व. अमेरुल हक, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम मुर्गू , थाना सिसई, जिला गुमला (झारखंड)।
➡️ थाना दुलदुला के प्रकरण में गिरफ्तार फरार आरोपी, पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन का मालिक
➡️मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने माह जनवरी में थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत, ग्राम कांटासारू में 11नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से कराया था मुक्त
➡️ पुलिस को देख तस्कर गौ वंश सहित तस्करी में प्रयुक्त पीकप वाहन को छोड़ कर हो गए थे फरार
➡️ पुलिस के द्वारा तस्करों को कर लिया गया था चिन्हित, मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
➡️ फरार तस्करों की पुलिस कर रही थी तलाश, इसी दौरान आरोपी मुख्तार हक आया पुलिस की गिरफ्त में
➡️ आरोपी मुख्तार हक, आदतन अपराधी, उसके खिलाफ, झारखंड राज्य के थाना सिसई व भरनो में चोरी व अवैध खनन के दो मामले हैं पंजीबद्ध
-----00-----
➡️जशपुर पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में,ऑपरेशन शंखनाद के तहत् पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस के द्वारा अब तक 800 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, साथ ही तस्करी में संलिप्त फरार आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार भी किया जा रहा है।
➡️इसी क्रम में जशपुर पुलिस को ऑपरेशन शंखनाद के तहत् दोहरी सफलता मिली है, चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने जहां 21 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराते हुए, चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है वहीं थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक पशु तस्करी के मामले में फरार आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
➡️ चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.05.25 को चौकी दोकड़ा पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति जशपुर - रायगढ़ बॉर्डर से होते हुए 21 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक मारते पीटते व हांकते हुए शब्दमुंडा के रास्ते, रेबड़ा जंगल की ओर से, लोहरदगा( झारखंड) की ओर ले जा रहे हैं। व दो व्यक्ति लाल कलर की किया सोनेट कार में बैठकर रास्ता बताते हुए, पुलिस की रेकी करते हुए जा रहे हैं, जिस पर चौकी दोकड़ा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान रेबड़ा जंगल रवाना होकर, घेराबंदी कर, गौ वंशों को हांकने वाले तीन तस्करों को हिरासत में लिया गया व उनके कब्जे से 21 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद किया गया, पुलिस की पूछताछ पर हांकने वालों ने अपना नाम क्रमशः 1.ललिंदर राणा उम्र 34 वर्ष निवासी चंपा डांड, थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड)
2. सुनील टेटे उम्र 31 वर्ष निवासी टेटेंगा मुड़ा थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड)
3. राजेश बीलूंग खड़िया, उम्र 35 वर्ष निवासी चंपा डांड, थाना कुरडेग जिला सिमडेगा (झारखंड) का होना बताया और बताए कि वे लोग मवेशी हांकने वाले हैं, उनके मालिक कार में बैठकर कर आगे रास्ता बताते हुए जा रहे है, जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कार का पीछा कर, संदेही कार की घेरा बंदी की गई , तब उसमें से दो व्यक्ति निकल कर जंगल की ओर भागने लगे, पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है, दूसरा आरोपी जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गया।
➡️ पुलिस के द्वारा जब हिरासत में आए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मो. नजीबुल्लाह हुसैन, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम बन डेगा, थाना तलसरा , जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) का रहने वाला बताया व भागने वाले आरोपी का नाम सरफराज आलम बताया, जो कि मवेशी का मालिक है, वह मवेशी खरीदी बिक्री का काम करता है, सोनेट किया कार भी उसी का है। वह और सरफराज आलम गांव गांव जाकर 10 हजार रुपए प्रति नग के हिसाब से 21 नग गौ वंशों को खरीदकर, उक्त तीन हांकने वालों के साथ लोहरदगा झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके डैस बोर्ड से ,मवेशी खरीदने हेतु रखा गया,75000 रु नगद मिला, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है तथा आरोपियों के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त किया सोनेट कार क्रमांक OD15AC1786,जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए व एक मोबाइल फोन
जिसकी कीमत लगभग 10हजार रु है को भी पुलिस ने जप्त किया है इसप्रकार पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से , कार, नगद, मोबाइल व मवेशियों की कीमत मिलाकर कुल 16 लाख 95 हजार रु का मशरूका जप्त किया गया है।
➡️ उक्त अपराध कृत्य पाए जाने पर पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में छ. ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है व आरोपी तस्करों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एक फरार आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
➡️ मामले की विवेचना एवं गौ वंशों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक श्री अशोक यादव, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक श्री विवेक भगत प्रधान आरक्षक संजय नागवंशी, आरक्षक शशिकांत, शिवचंद, प्रकाश मिंज, तरसीयूस लकड़ा, राकेश साय व सैनिक अनिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
➡️ थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.01.25 को थाना दुलदुला पुलिस के द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम कांटासारू, के पास एक पिकअप वाहन क्रमांक JH01FP7910 से 11 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद था, पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया था, व तस्करी में प्रयुक्त संदेही पिकअप वाहन क्रमांक JH01FP7910 को जप्त कर लिया गया था। आरोपी तस्कर पिकअप वाहन को छोड़ कर फरार हो गए थे।
➡️ पुलिस के द्वारा आरोपी तस्करों के विरुद्ध छ. ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध जांच विवेचना में लिया गया था
➡️ विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा मामले में एक आरोपी इमरान खान को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️आरोपी इमरान खान की निशान देही पर पर तस्करी में शामिल अन्य आरोपी तस्करों क्रमशः मुख्तार हक, मनसूर मीर , जल्हा खान तथा बबलू की पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि तस्करी में प्रयुक्त उक्त पिकअप वाहन क्रमांक JH01FP7910 का मालिक, तस्कर मुख्तार हक को थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईंटांगरटोली में है , जिस पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। यहां यह बताना आवश्यक है कि आरोपी मुख्तार हक आदतन अपराधी है, पुलिस की विवेचना के दौरान मालूम चला है कि मुख्तार हक के विरुद्ध झारखंड राज्य के थाना भरनो व थाना सिसई में चोरी व अवैध खनिज उत्खनन के दो प्रकरण दर्ज हैं।
➡️ पुलिस की पूछताछ में आरोपी तस्कर, मुख्तार हक के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर, उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन के दस्तावेजों को जप्त कर लिया गया है। व आरोपी मुख्तार हक के विरुद्ध प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही है, जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
➡️मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत 21 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया है, व एक पुराने मामले में फरार तस्कर सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है फरार तस्करों की पतासाजी जारी है