जशपुर: आदिम तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने किया एकलव्य विद्यालय सन्ना का निरीक्षण

जशपुर: आदिम तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने किया एकलव्य विद्यालय सन्ना का निरीक्षण

जशपुरनगर 18 मई 2025/ जशपुर जिले के सन्ना स्थित एकलव्य विद्यालय सन्ना में आज सोनमणी बोरा, प्रमुख सचिव छ.ग. शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, द्वारा एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय सन्ना का निरीक्षण किया गया , तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में साफ-सफाई को विषेष ध्यान देने, पुस्तकालय एवं लैब में आवष्यक सुधार करने के निर्देश दिए, विद्यालय के भवन एवं रख-रखाव में संतुष्टि प्रकट किया गया ।

इस दौरान एकलव्य विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसमें कॉफी , नाशपाती, कहवा, अमरूद, नीम, करंज, जामुन इत्यादित का रोपण किया गया, साथ ही पौधों के रख-रखाव के संबंध में निर्देषित किया गया।

इस अवसर पर श्री बी.के. राजपूत, उप-सचिव, श्री ऋतुराजसिंह बिसेन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा ,डॉ. ललित शुक्ला, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, सरगुजा, श्री संजय कुमार सिंह, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जषपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बगीचा, श्री भरत मिश्रा, उप-अभियंता, आ.जा.क., जषपुर, श्री संतोष गुप्ता, मण्डल संयोजक, बगीचा, श्री विवेक भगत, वनपरिक्षेत्राधिकारी सन्ना, श्री अनित कुमार चटर्जी, प्राचार्य, एकलव्य विद्याल सन्ना, सरपंच, बगीचा, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यगण एवं एकलव्य विद्यालय सन्ना के कर्मचारीगण उपस्थित थे l