Sanna Breaking: मतदान के बाद अधिकारियों के शरण में पहुंचने लगे प्रत्याशी, यहां भी पुनः मतदान कराने की मांग" बीच में खत्म हुआ बैलेट पेपर ? तहसील पहुंचा मामला .... पढ़िए पूरी खबर 

Sanna Breaking: मतदान के बाद अधिकारियों के शरण में पहुंचने लगे प्रत्याशी, यहां भी पुनः मतदान कराने की मांग" बीच में खत्म हुआ बैलेट पेपर ? तहसील पहुंचा मामला .... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों के पास ग्रामीण व प्रत्याशी पहुंचने लगे हैं । 

इसी बीच ग्राम पंचायत सन्ना के वार्ड न 03 में वहां के एक प्रत्याशी पुनः मतदान कराने की मांग को लेकर तहसील में आवेदन प्रस्तुत किया है । 

उल्लेखनीय है कि दिनांक 17 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है सन्ना ग्राम पंचायत के वार्ड न तीन में बीते दिवस वोटिंग के दौरान बीच में ही बैलेट पेपर खत्म हो गया था उस दौरान तहसीलदार, पीठासीन अधिकारी, व मतदाताओं के बीच वाद विवाद भी हुआ था अंततः तहसीलदार के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ , लेकिन आज वार्ड न 03 के एक प्रत्याशी ने तहसील कार्यालय पहुंचकर पुनः मतदान कराने की मांग किया है ।