बजट पर पत्रकार, कर्मचारी, व्यापारी-युवा वर्ग की प्रतिक्रिया

बजट पर पत्रकार, कर्मचारी, व्यापारी-युवा वर्ग की प्रतिक्रिया

महासमुन्द:मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार के दूसरे बजट प्रस्ताव पर जिले के विभिन्न नागरिकों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दी। वरिष्ठ पत्रकार श्री एस. करीमुद्दीन ने बजट में पत्रकारों के लिए सम्मान निधि की राशि को दोगुना करने का प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि यह सरकार की अच्छी पहल है। पत्रकारों के हित में बजट में पत्रकारों को एक्पोजर विजिट के लिए एक करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है जिससे पत्रकारों में नाॅलेज बढ़ेगा, अन्य प्रदेशों के पत्रकारों से सम्बंध बढ़ेगा और सरकार के विकास कार्यों का भी दूसरे क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के अवसर मिलेंगे।

       बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बारदा की सरपंच श्रीमती तिलोतमा मौर्य ने कहा कि इस बजट से प्रदेश के साथ ही जिले और ग्रामों में खुशहाली आएगी। इस बजट से कर्मचारी किसान, युवा, व्यापारी, महिला वर्ग सभी के लिए यह बजट आशा के अनुरूप पेश किया गया है। श्रीमती मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा बजट पेश किया है जिससे सभी वर्गों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लामकेर के पुजारी श्री भोलाराम कश्यप ने सरकार द्वारा देवगुड़ी के जीर्णोद्धार हेतु बजट का प्रावधान करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।

    कर्मचारी वर्ग ने भी इस बजट को विशेष रूप से सराहना किया है। शासकीय कर्मचारी अविन्द्र पानीग्राही ने कहा कि इस बजट में शासकीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात सुनियोजित ढंग से पेंशन व्यवस्था बनाने के लिए पहली बार पेंशन फंड बनाने का निर्णय लिया गया है जो स्वागत योग्य है। यह कर्मचारियों की वित्तीय स्थिरता को सुनियोजित करेगा और भविष्य की पेंशन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोगी साबित होगा। सैनिक श्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि बजट में 3200 अतिरिक्त बस्तर फाईटर के पदों के सृजन के प्रावधान किया गया है। जिससे बस्तर क्षेत्र के युवाओं को बस्तर फाईटर के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा।

    मोबाइल व्यापारी श्री राहुल साहू ने कहा कि इस बार के बजट में बस्तर को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही उन्होंने जगदलपुर एयरपोर्ट के विकास हेतु सरकार द्वारा किए गए बजट प्रावधान का स्वागत किया। लामकेर निवासी खिलाड़ी श्री मंगल राम बघेल ने बस्तर ओलम्पिक के आयोजन हेतु 5 करोड़ का बजट प्रावधान का स्वागत किया। इससे खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।