रिसगांव वनांचल क्षेत्र सुर्खियों में,जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत करही में ग्राम वासियो ने की एकता की मिशाल पेश,पूरे ग्राम पंचायत चुनाव को किया निर्विरोध

रिसगांव वनांचल क्षेत्र सुर्खियों में,जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत करही में ग्राम वासियो ने की एकता की मिशाल पेश,पूरे ग्राम पंचायत चुनाव को किया निर्विरोध

धमतरी जिले के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र टाइगर रिजर्व क्षेत्र ग्राम पंचायत करही में ग्राम वासियों ने एकता का मिशाल पेश किया है।बता दें ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत चुनाव को निर्विरोध किया है वही पूरा रिसगांव क्षेत्र सुर्खियों में है। ग्राम पटेल अजय कुमार मरकाम,गणेश मण्डावी ,हिम्मत सिग पटेल ने बताया की गांव का विकास गांव के जनप्रतिनिधि ही करेंगे,चुनाव होने के कारण आपसी प्रतिद्वन्द्वी हो जाते हैं जहां एक प्रतिनिधि की जीत होती है और बाकी बचे प्रतिद्वन्द्वी हार जाते है ऐसे मे हारे हुए प्रत्याशी के मन मे हार के चलते खिचतान और मतभेद की स्थिति निर्मित होती है।चुनाव मे बेवजह के खर्च भी होते है जहां हम ग्रामवासियो का ही नुकसान होता है।ऐसे मे ग्राम पंचायत करही के आश्रित ग्राम जोरातराई,मासूलकोई, 

मांदागिरि,उजरावन व करही के ग्राम प्रमुखों के द्वारा बैठक आयोजित कर गांव को विकास की दिशा मे पहुचाने के लिए प्रतिनिधियो का चयन किया है।जहा ग्राम प्रमुखो के चुने हुए सदस्यो को पूर्ण सहमति से सरपंच उपसरपंच वार्ड पंच चुना गया है और पूरे पंचायत को निर्विरोध चुनाव प्रकिया मे शामिल किया गया आज पूरे पंचायत क्षेत्र के लिये गर्व की बात है जहा सरपंच बिरबल पदमाकर,उपसरपंच धनेश राम मरकाम वार्ड पंच सुकचंद मरकाम, अश्वनी नेताम,धनेश लाल मरकाम,आसलाल मरकाम,दिवस राम नेताम,निमेश्वरी पटेल,कलेन्द्री पदमाकर,मेहसीन बाई नेताम,अश्वनी नेताम,कमलेश्वरी पदमाकर,शत्रुघन सोरी जहा प्रमुख रूप से ग्रामीण भुवन मरकाम,कृष्णा कुजाम,मनीराम नेताम,अश्वनी नेताम,हेमलाल नेताम,अमित पदमाकर,नोहर सिग पदभाकर ,चैन सिग नेताम,खुरूदयाल पदमाकर,गोकुल राम नेताम,जयलाल सोरी ,चैनसिग,गणेश मरकाम,दयाराम पटेल ;दिवस नेताम,अजय मरकाम , पवन नेताम आदि सभी उपस्थित थे।

पहली प्राथमिकता गांव का विकास

वही निर्विरोध चयन सरपंच बिरबल पदमाकर ने बताया की आज रिसगाव क्षेत्र का वनाचल विकासविहिन है यहा न सडक है न बिजली है न स्वास्थ्य है आज हर प्रकार की मूलभूत सुविधाओ से ग्रामीण वंचित है ऐसे मे गाव का विकास भी थम गया सडक पूल बिजली स्वास्थ्य के लिये हम वनाचलवासी सदियो से लडाई लड रहे जहा आज गाव का भी विकास थम गया अब पहले गाव का विकास करेगे गाव की गलियो मा सी सी सडक पक्की नाली प्रधानमंत्री अवास सामुदायिक भवन शौचालय गाव की गलियो को क्रेडा सोलर पेनल से जगमगायेगे और गाव की हर सम समस्याओ का विकास प्रमुखता से करेगे और गाव के साथ हमारे रिसगाव पंचायत व खल्लारी पंचायत के सहयोग से सडक और पूल के लिये भी अभियान छेड़ेगे ताकी गाव के विकास के साथ सडको का भी उद्धार हो